Pm Surya Ghar muft Bijli yojna : जानिए आप इसका फ़ायदा कैसे उठा सकते हैं, देर ना करें !

Pm Surya Ghar muft Bijli yojna : भारत सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत आपको बिजीली के लिए सब्सिडी दी जाएगी। परंतु सब्सिडी तब दी जाएगी जब आपके घर के छत में सौर पैनल इंस्टॉल किया जाएगा ।

आइए जानते है आज के इस आर्टिकल में भारत सरकार की ओर से जलाए जा रहे इस नए योजना की आखिर कैसे इस योजना का लाभ आप ले सकते हो और आखिर क्या है यह योजना ।

प्रधान मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री मुफ्त बिजिली योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है इस योजना (Pm Surya Ghar muft Bijli yojna) के तहत लाभ लेनेवाले लाभार्थियों को सरकार की ओर 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलेगी यानी इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को 300 यूनिट तक के बिजली पर कोई पैसा नहीं देना होगा ।

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों इस योजना के तहत छत पर सौर पैनल लगाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार 75,000 हजार करोड़ का तक का निवेश केंद्र सरकार की ओर आवंटन किया जाएगा साथ ही सरकार सब्सिडी भी देगी।

कितने लोगो को मिलेगा इस योजना लाभ

केन्द्र सरकार की तरफ से Pm Surya Ghar muft Bijli yojna के तहत 1 करोड़ परिवारों को उनके छत पर सौर पैनल इंस्टॉल करवाया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त बिजली भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो और आप भी 300 यूनिट तक फ्री में बिजली लेना चाहते हो तो आपको प्रधानमंत्री मुफ्त बिजिली योजना का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । यदि आप सोच रहे हो की रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Pm Surya Ghar muft Bijli yojna के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए

प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूं किसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से करवाई जायेगी । इस योजना को इंडियन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बढ़वा दिया गया है । आप पोस्ट ऑफ के द्वारा इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकते है । साथ ही साथ सब्सिडी के लिए भी जानकारी आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त कर सकते है ।

रजिस्ट्रेशन करवाने का तरीका

यदि आप प्रधानमंत्री मुफ्त बिजिली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप को नीचे दिए नियमों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  • प्रधानमंत्री मुफ्त बिजिली योजना के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा बनाए गए अधिकारिकी वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ को आपने ब्राउज़र के माध्यम से open कर लें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद हम स्क्रीन में दिए गए विकल्प apply for rooftop solar वाले विकल्प को चयन कर लें।
  • इसके बाद आप अपने राज्य, जिला, आपने बिजली वितरण कम्पनी का नाम और आपने कंजूमर नंबर भर ले और nest वाले बटन को क्लिक कर पेज को आगे बढ़ा ले ।
  • नए पेज पर आप अपने कंजूमर नंबर और दिए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके login कर लें।
  • जैसे ही पेज खुल जाती है पेज में दिए गए दिशा निर्देश के आधार पर पूरी प्रकिया को ध्यान से पढ़कर फॉर्म को भर लें।
  • इस पूरे प्रक्रिया को भरने के बाद आपको visibility approval मिलेगा
  • visibility approval मिलने के बाद आपने DISCOM के साथ रजिस्टर किसी भी वेंडर के साथ आप आपने छत पर सौर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं।

कितनी होगी सब्सिडी की राशि

इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास पिछले महीने के बिजली बिल का रसीद होना अनिवार्य है सरकार ने आपने बजट सत्र के दौरान यह घोषणा किया गया है नई सोलर पैनल योजना के तहत लाभार्थी को 3 किलोवाट तक 30,000 प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट के ऊपर के कनेक्शन के लिए 18,000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाएगी ।

Pm Surya Ghar muft Bijli yojna offical website Click here
apply for rooftop solar ( registration )Click here
apply for rooftop solar ( login )Click here
Empanelled vendors list Click here

Read Also — Banks increase employees salary: Employees Ki Diwali! Salary Mein 17% Ki Badhotri hui

1 thought on “Pm Surya Ghar muft Bijli yojna : जानिए आप इसका फ़ायदा कैसे उठा सकते हैं, देर ना करें !”

Leave a Comment